Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

त्यौहार मनाकर लौट रहा परिवार दुर्घटना का शिकार,महिला की मौत

Kashi Agrawal

डिंडोरी।जिले के शहपुरा मैं आज शाम करीब 8बजे के आसपास शहपुरा के मदर टेरेसा विद्यालय के पास जबलपुर मार्ग में शहडोल से जबलपुर दोपहिया वाहन में गोविंद सिंह अपनी पत्नी बृहस्पति बाई और 4वर्षीय भांजे के साथ जबलपुर जा रहे थे परंतु अचानक सड़क में बैठे मवेशी से टकरा गए जिससे महिला की मौत हो गई वही अन्य को मामूली चोट आई है जानकारी मैं बतलाया गया कि परिवार रक्षाबंधन का त्यौहार मना वापिस जबलपुर लौट रहा था।

About Author
Right-clicking is disabled.