डिंडोरी।उमरिया जिला भारतीय किसान संघ ने डिंडोरी जिले के शहपुरा में भारतीय किसान संघ के बैनर तले चल रहे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल एवं किसान आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। संगठन ने कहा कि किसानों की मूलभूत समस्याओं के प्रति सरकार की उदासीनता चिंता का विषय है।
ज्ञात हो कि आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी के किसान बिजली, पानी, खाद और बीज जैसी बुनियादी मांगों को लेकर 29 दिसंबर 2025 से वीरांगना रानी दुर्गावती स्टेडियम, शहपुरा में विशाल रैली के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। आंदोलन के चौथे दिन 1 जनवरी 2026 से किसानों ने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर नए वर्ष का स्वागत किया।उमरिया जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने भूख हड़ताल पर बैठकर आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि सरकार किसानों को केवल वोट बैंक समझना बंद करे। उन्होंने आरोप लगाया कि योजनाएं कागज़ों तक सीमित रह गई हैं और अधिकारी केवल वेतन तक सीमित जिम्मेदारी निभा रहे हैं।भारतीय किसान संघ ने स्पष्ट किया कि यदि किसानों की मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन–प्रशासन की होगी।











