डिंडोरी। जिले के शहपुरा नगर के रानी दुर्गावती स्टेडियम का हाल इन दिनों बद से बदतर होता जा रहा है। मैदान में जगह-जगह शराब की खाली बोतलें, गिलास और गंदगी फैली हुई दिखाई दे रही है, जिससे खेलप्रेमी और स्थानीय नागरिक बेहद नाराज़ हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम होते ही स्टेडियम शराबखोरों का अड्डा बन जाता है। खुलेआम नशाखोरी और हुड़दंग के बावजूद पुलिस और नगर परिषद प्रशासन पूरी तरह मौन है। सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह ठप दिखाई दे रही है।

खेल गतिविधियों के लिए बनाए गए इस स्टेडियम में अब खिलाड़ी अभ्यास करने से कतराने लगे हैं। आसपास के बच्चों और युवाओं पर इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है।नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि स्टेडियम परिसर में नियमित गश्त की जाए, शराबखोरी पर सख्त कार्रवाई हो और परिसर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए, ताकि खेल संस्कृति को बढ़ावा मिल सके और स्टेडियम पुनः अपने उद्देश्य के अनुरूप उपयोग में आ सके।











