डिंडोरी।जिले के शहपुरा में आज जरा सी बारिश होते ही नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की हकीकत सामने आ गई । जरा सी बारिश होते ही नगर के हृदय स्थल शहीद स्मारक के पास सड़क पर नालियों का गंदा पानी बहने लगा, जिससे पूरे क्षेत्र में कीचड़ और बदबू फैल गई।स्थानीय लोगों का कहना है कि नालियों की नियमित सफाई नहीं होने से पानी जाम होकर सड़कों पर बहने लगता है। इस कारण न केवल राहगीरों को परेशानी हो रही है बल्कि दुकानदार और आसपास के रहवासी भी भारी दिक्कत झेल रहे हैं।
लोगों ने नगर परिषद प्रशासन से तत्काल नालियों की सफाई करवाने और बारिश के दिनों में जलभराव रोकने के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।











