
डिण्डौरी। शहपुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम करौंदी के युवाओं की टीम उमरिया जिले की सीमा में स्थित अमोलेश्वर धाम अमोल खोह पहुंचे । यहां उन्होंने राष्ट्रीय संत भगतगिरी बच्चू महाराज के साथ परिजात व आंवला के पौधे का रोपण किया। युवा समाजसेवी ईश्वर साहू ने बताया कि हमने अमोलेश्वर धाम अमोल खोह में आंवला और पारिजात का पौधा भगत गिरी बच्चू महाराज के साथ लगाए हैं। हम सभी लोगों से अपील करते हुए कह रहे हैं कि आप भी पौधारोपण अवश्य करें और प्रकृति का संरक्षण करें। बच्चू महाराज जी ने कहा कि परिजात के पौधे और वृक्ष के बारे में हमारे पुराणों में भी वर्णन आता है। वहीं आंवला भी औषधीय गुणों से भरपूर होता है।पौधारोपण के दौरानईश्वर मंजा साहू, दुर्गेश दाऊ साहू , राजकुमार लकी साहू ,आशीष, गुरु, रज्जू जग्गू मौजूद रहे।


