Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जिले को विकास की दिशा में प्रदेश के लिए आदर्श बनाया जाएगा -कलेक्टर श्रीमती अंजु पवन भदौरिया..विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर दिए पारदर्शी एवं संवेदनशील प्रशासन के निर्देश

Kashi Agrawal

डिंडौरी,नवागत कलेक्टर श्रीमती अंजु पवन भदौरिया ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभागवार योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।

बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जन-मन, धरती आवा, मां की बगिया, सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।

कलेक्टर भदौरिया ने अधिकारियों से कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुँचना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से डिंडौरी जिले को विकास की दिशा में प्रदेश के लिए एक आदर्श बनाया जाएगा।

पत्रकारों से चर्चा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, कुछ स्थानों पर एक ही शिक्षक के भरोसे स्कूल संचालित हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों की संख्या सीमित है, लेकिन सभी मिलकर पारदर्शी और संवेदनशील प्रशासन के माध्यम से जिले को विकास की दिशा में आगे ले जाएंगे।कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन की प्राथमिकताओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए और योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर पहुँचे।उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. यादव, एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवागंन, डिप्टी कलेक्टर श्री अक्षय डिगरसे, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री राजेन्द्र कुमार जाटव सहित जिले के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

 

About Author
Right-clicking is disabled.