Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

पानी की किल्लत से त्रस्त वार्डवासी — नप कार्यालय में दिया धरना, समाधान नहीं तो आंदोलन की चेतावनी

Kashi Agrawal

डिंडोरी। नगर परिषद शहपुरा क्षेत्र में बढ़ती पानी की समस्या को लेकर आज वार्ड क्रमांक 13 और 14 के नागरिकों ने नप कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कई दिनों से वार्डों में पेयजल आपूर्ति बाधित है, जिसके कारण आमजन को गंभीर परेशानी झेलनी पड़ रही है।नागरिकों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद शहपुरा की भाजपा शासित परिषद विकास के बड़े-बड़े दावे तो करती है, लेकिन जमीन पर स्थिति इसके विपरीत है। पानी की भारी किल्लत से लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है, परंतु बार-बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पेयजल समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

About Author
Right-clicking is disabled.