
डिण्डौरी – भाद्रपद मास की शुक्ल चतुर्थी को गणेशोत्सव की शुरुआत धूमधाम से हो रही है। आज नगर से लेकर गांवों तक घर-घर में भगवान गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना की जा रही है। ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बन गया है।सुबह से ही बाजारों में प्रतिमाएं, सजावट और पूजन सामग्री की खरीददारी के लिए भीड़ लगी रही। बच्चे और युवा उत्साहपूर्वक अपने-अपने मोहल्लों में गणेश पंडाल सजाने में जुटे रहे। महिलाओं ने गणपति पूजन की थालियां सजाई और घरों को रंगोली व दीप सज्जा से अलंकृत किया।पंडाल समितियों ने भव्य सजावट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रशासन ने साफ-सफाई और सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने का दावा किया है।

भक्तों का मानना है कि गणपति स्थापना से घरों में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास होता है। आने वाले दस दिनों तक नगर में गणेशोत्सव का उल्लास छाया रहेगा और अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन के साथ उत्सव का समापन होगा।

