Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक संपन्न – योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, लापरवाही पर नोटिस

Kashi Agrawal

डिंडौरी, कलेक्ट्रेट सभागार में आज  कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की गई।

शिक्षा पर विशेष जोर

बैठक की शुरुआत विद्यालयों में नामांकन की समीक्षा से हुई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित किया जाए, ताकि हर बच्चा शिक्षा का लाभ पा सके।

जल संवर्धन एवं मनरेगा कार्यों की समीक्षा

जल गंगा संवर्धन अभियान, जल जीवन मिशन और मनरेगा योजना के तहत निर्माणाधीन अमृत सरोवर, कूप निर्माण, खेत तालाब व वृक्षारोपण कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर व सभी अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

खनन और अवैध गतिविधियों पर सख्ती

कलेक्टर ने खनिज अधिकारी को अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर सख्ती से कार्रवाई करने और जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

वृक्षारोपण में लापरवाही पर कार्रवाई

आरईएस विभाग के सहायक यंत्री शहपुरा को नर्मदा परिक्रमा पथ पर निर्धारित समय में वृक्षारोपण कार्य न करने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

भवन, आधार और दस्तावेजों पर निर्देश

कलेक्टर ने कहा कि कोई भी शासकीय भवन तभी हैंडओवर होगा जब टेक्निकल समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। ई-गवर्नेंस विभाग को निर्देशित किया गया कि जिले में ऐसे लोगों की सूची बनाई जाए जिनका आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज तैयार नहीं हो पाए हैं, ताकि भोपाल स्तर से समस्या का निराकरण किया जा सके।कलेक्टर ने एमपीईबी अधिकारियों को विद्युत सब-स्टेशन व ट्रांसफार्मरों की जमीन से अतिक्रमण हटाने को कहा। साथ ही वेयरहाउस और मिलिंग का नियमित निरीक्षण करने और जनता को खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया।राजस्व प्रकरण, पीएम किसान सम्मान निधि, आपदा राहत और राजस्व वसूली पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

अनुपस्थित अधिकारी को नोटिस

समय-सीमा बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर सर्व शिक्षा अभियान के सहायक यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।कलेक्टर ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभागीय कार्य निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे हों और शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक बैठे पात्र हितग्राहियों तक पहुँचे।

ये रहे उपस्थित

बैठक में अपर कलेक्टर जेपी यादव, एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन, एसडीएम डिंडौरी भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

About Author
Right-clicking is disabled.