
डिण्डौरी-प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के जनपद पचायत शहपुरा क्षेत्र अन्तगर्त ग्राम पचायत राखी मे स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र में गत चार दिनो से ताला लगा हुआ है जबकि वर्तमान मे क्षेत्र मे मौसम जनित बीमारियो का प्रकोप है उसके बाद भी उपस्वास्थ्य केंद मे पदस्थ्य जिम्मेदारो के व्दारा लापरवाही बरतते हुए उपस्वास्थ्य केन्द्र को बंद रखने से क्षेत्र के मरीजो को उपचार के लिए परेशान होना पड रहा है।

इनका कहना है-

उपस्वास्थ्य केन्द्र बंद के मामले मे वहा के जिम्मेदारो से स्पष्टीकरण मांगा जावेगा और जल्द ही व्यवस्थाओ मे सुधार करवाया जावेगा।डा एस परस्ते,सीबीएमओ शहपुरा
