Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में सभाकक्ष में जनजातीय कार्य विभाग की समीक्षा बैठक सपंन्न

Kashi Agrawal

डिंडोरी ।जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों, प्रशासनिक स्थानांतरण, प्रभार, शिक्षक, छात्रावास अधीक्षक के द्वारा विद्यालय, छात्रावास में पदभार ग्रहण पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में उपस्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी समनापुर, बजाग, कंरजिया, मेहंदवानी, डिंडौरी, अमरपुर, शहपुरा के बीईओ से क्रमशः छात्रावास अधीक्षक, शिक्षक, स्थानांतरण, पदभार ग्रहण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए है की आपके क्षेत्र अधिकार के अंतर्गत आने वाले शिक्षक और छात्रावास अधीक्षक की समस्याओं का निराकरण करते हुए दो दिवस के अंदर सभी को निर्धारित संस्था, विद्यालय में किये गये स्थानांतरण के स्थान पर पदभार ग्रहण करवायें अन्यथा बीईओ और लापरवाह करने वाले शिक्षक, अधीक्षक पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। जिसके जिम्मेदार शिक्षक स्वंय होगें। इसके पूर्व भी आपको सहायक आयुक्त जनजतीय कार्य विभाग के द्वारा प्रभारी सहायक आयुक्त डिप्टी कलेक्टर डिंडौरी के द्वारा भी लिखित ओदश कार्यमुक्त संबंधी निर्देश जारी किये जा चुके है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी मेहंदवानी के द्वारा बैठक में अनुपस्थित एवं जानकारी न प्रस्तुत करने पर सहायक आयुक्त डिंडौरी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री वैद्यनाथ वासनिक, सहायक आयुक्त श्री राजेन्द्र कुमार जाटव, समस्त बीईओ राजेश मरकाम, मनमोहन महोबिया, प्रशांत दुबे, अनिरूद्ध पांडे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

About Author
Right-clicking is disabled.