डिंडौरी।जिला कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने माँ नर्मदा नदी के तट पर स्थित पुराने एवं जर्जर घाटों की मरम्मत तथा नवीन घाटों के निर्माण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।कलेक्टर द्वारा जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि डिंडौरी जिला मुख्यालय स्थित माँ नर्मदा नदी के घाटों की स्थिति जर्जर हो चुकी है,
जिनका जीर्णोद्धार कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। नर्मदा तट पर प्रतिदिन श्रद्धालु स्नान, पूजा-अर्चना और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए पहुंचते हैं, जिससे सुरक्षा की दृष्टि से घाटों की मजबूती और स्वच्छता बनाए रखना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि जर्जर घाटों के कारण जनहानि या दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है, इसलिए जिला मुख्यालय एवं जिले के जनपद क्षेत्रों में स्थित नर्मदा घाटों की मरम्मत और नए घाटों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाए।कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डिंडौरी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी, डिंडौरी को निर्देश दिए हैं कि आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर तत्काल कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करें।











