
डिण्डौरी-केन्द्र सरकार घर घर सहित विघालयो,आगनवाडी भवनो तक साफ पानी उपलब्ध कराने पानी की तरह पैसा खर्च कर नल जल योजना के माध्यम से कार्य करवा उपरोक्त स्थानो पर शुध्द पेय जल उपलब्ध करा रही है परन्तु जिम्मेदारो व्दारा उपरोक्त योजना के बेहतर रखरखाव न करने और अन्य लापरवाहियो के कारण उपरोक्त योजना का लाभ विघालय सहित आगनवाडी के बच्चो को नही मिल पाता है कूछ ऐसा ही मामला जिले के शहपुरा विकासखण्ड अन्तगर्त राखी पचायत मे देखने को मिल रहा है जहा पर एक ही परिसर में प्राथमिक विघालय,आगनवाडी भवन,उपस्वास्थ्य केन्द्र सहित ग्राम पचायत भवन है जहा पर नल जल योजना के तहत कागजो मे शुध्द पेय जल की व्यवस्था भी हो चूकी है परन्तु वर्तमान मे उपरोक्त परिसर मे नल जल योजना गत चार माह से बंद है ।

जिम्मेदारो ने बतलाया कि नल जल योजना के सुधार कार्य के लिए कूछ माह पूर्व ही पीएचई के जिम्मेदारो को बतलाया गया परन्तु उनके व्दारा कार्य के सुधार में ध्यान नही दिया गया।वही वर्तमान मे योजना के तहत पानी नही मिलने पर पास स्थित कुआ से पानी लाकर पिलाया जा रहा है।

इनका कहना है–
पीएचई से नल जल योजना में सुधार कार्य करवा जल्द ही विघालय में जल व्यवस्था सुनिश्चत की जावेगी।पीडी पटेल,प्रभारी बीईओ शहपुरा
