Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

120रुपए की दर से लड्डुओं की खरीदी मामले मैं सचिव निलंबित

Kashi Agrawal
Ad

डिंडोरी।मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत समनापुर का पत्र क्र/जपं/2025/764 समनापुर, दिनांक 23.07.2025 से लेख किया गया है कि प्रकाशित खबर “12 लड्डू मंगवाए, एक 120 रुपये का, किसने खाया और कहाँ… किसी को पता नहीं” की जाँच जनपद पंचायत स्तरीय जांच दल से कराया गया। जाँच दल के व्दारा प्रस्तुत जाँच प्रतिवेदन में श्री प्रेम सिंह मरकाम, सचिव, ग्राम पंचायत अण्डई, जनपद पंचायत समनापुर के व्दारा राशि रूपये 3,780/- बीडी एवं माचिस में व्यय किये गये है, जो नशे को बढावा देने वाला कृत्य होकर, शासकीय राशि का अपव्यय किया जाना है, प्रतिवेदित किया गया है।

Ad

 

Ad

श्री प्रेम सिंह मरकाम, सचिव, ग्राम पंचायत अण्डई, जनपद पंचायत समनापुर के व्दारा नियम विरुद्ध एवं शासन के दिशा-निर्देशों के विपरीत शासकीय राशि का दुरुपयोग किया गया है। म.प्र. पंचायत सेवा नियम 2011 नियम 7 (अनुशासन तथा नियंत्रण) के उल्लंघन /कदाचरण एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।

 

अतः मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत समनापुर का पत्र क्र/जपं/2025/764 समनापुर, दिनांक 23.07.2025 से प्रस्तुत अनुशासनात्मक कार्यवाही के प्रस्ताव के आधार पर श्री प्रेम सिंह मरकाम, सचिव, ग्राम पंचायत अण्डई, जनपद पंचायत समनापुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। श्री प्रेम सिंह मरकाम को निलंबन अवधि में शासन के नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी एवं निलर्बन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत समनापुर निर्धारित किया जाता है।

 

आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Ad
About Author
Recommended
Right-clicking is disabled.