Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट समापन समारोह का भव्य आयोजन संपन्न

Kashi Agrawal

डिंडोरी।दिनांक 3 अगस्त 2025 को पीएम श्री शासकीय विद्यालय मैदान, डिंडोरी में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट समापन समारोह का सफल एवं गरिमामयी आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन नीति आयोग के मार्गदर्शन में संचालित आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया, जिसमें बजाग, करंजिया एवं मेहंदवानी विकासखंडों के विभागीय टीमों के उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित किया गया।

समारोह में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, कृषि विभाग एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के जमीनी स्तर पर कार्यरत कर्मियों को उनके प्रभावी एवं प्रतिबद्ध प्रयासों के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डिंडोरी विधायक  ओमकार सिंह मरकाम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष  रुद्रेश परस्ते, भाजपा जिलाध्यक्ष  चमरू सिंह नेताम, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू ब्यौहार, जनपद सदस्य श्रीमती हीरा देवी, तथा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पंकज टेकाम विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं जिला योजना अधिकारी सुश्री भारती मेरावी द्वारा अतिथियों को आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के तहत अब तक प्राप्त प्रमुख उपलब्धियों एवं सूचकांकों में सुधार की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि संपूर्णता अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डिंडोरी जिला कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या को आगामी 20 अगस्त 2025 को राज्य स्तरीय समारोह में रजत एवं कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के दूसरे भाग में तीन दिवसीय ‘आकांक्षा हाट’ के सफल समापन की घोषणा की गई। हाट में भाग लेने वाले स्थानीय उत्पादकों, स्व-सहायता समूहों एवं हस्तशिल्पियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही, उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म्स एवं ई-कॉमर्स बाजारों से जोड़ने हेतु कार्ययोजना की रूपरेखा प्रस्तुत की गई, जिससे उनकी उत्पादकता एवं आय में दीर्घकालिक वृद्धि सुनिश्चित की जा सके।इस आयोजन को सफल बनाने में जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय के श्री अभिषेक बंसल, आकांक्षी विकासखंड फेलो श्री सर्वेश गुप्ता, विकास जैन एवं हरीश विश्वकर्मा का विशेष सहयोग उल्लेखनीय रहा।समारोह के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रुद्रेश परस्ते ने जिला प्रशासन को सुझाव दिया कि स्थानीय स्व-सहायता समूहों एवं विक्रेताओं को जिला अस्पतालों में चादर व आवश्यक सामग्री की आपूर्ति से जोड़ा जाए, जिससे उनकी आजीविका को मजबूती मिल सके।विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में उद्यमिता विकास हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने तथा विक्रेताओं को संगठित रूप से प्रेरित करने की बात कही।भाजपा जिलाध्यक्ष  चमरू सिंह नेताम ने इसे नीति आयोग एवं भारत सरकार द्वारा स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक नवाचारी प्रयास बताया।वहीं, श्री पंकज तेकाम ने ‘वोकल फॉर लोकल’ की अवधारणा को साकार करने की दिशा में यह पहल एक दृढ़ एवं प्रभावी कदम बताया।यह समारोह न केवल जिले में विभागीय एवं सामुदायिक भागीदारी की उत्कृष्ट मिसाल रहा, बल्कि यह आयोजन स्थानीय नवाचार, आर्थिक स्वावलंबन एवं सतत विकास की दिशा में डिंडोरी जिले की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

About Author
Right-clicking is disabled.