डिंडौरी-कल सावन के चौथे सोमवार को जिले की सबसे पुरानी क़ाबड़ यात्रा समिति ऋणमुक्तेश्वर क़ाबड़ यात्रा समिति के तत्वाधान में निकाली जाएगी क़ाबड़ यात्रा।समिति के सदस्यों ने बताया कि 15 वर्ष पूर्व जिले में पहली बार क़ाबड़ यात्रा डिंडौरी से कुकर्रामठ ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के लिए निकाली गई थी,उसके बाद से लगातार समिति के द्वारा क़ाबड़ यात्रा निकाली जा रही है।समिति के सदस्यों ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को क़ाबड़ यात्रा में शामिल होने की अपील की है।यात्रा 9 बजे कुकर्रामठ के लिए प्रस्थान करेगी।
कल निकलेगी ऋणमुक्तेश्वर कावड़ यात्रा
Published On: August 3, 2025 8:22 pm
Recommended











