डिंडौरी।प्रशासनिक दक्षता और कार्यों की सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जिले के विभिन्न अधिकारियों के कार्यस्थल में तत्काल प्रभाव से परिवर्तन के आदेश जारी किए हैं।जारी आदेश क्रमांक 6358 / स्थापना / 2025 के अनुसार, निम्नलिखित अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है —श्री आर.एस. पटेल, उपयंत्री — पूर्व में जनपद पंचायत मेहेंदवानी में पदस्थ थे, अब जनपद पंचायत शहपुरा में कार्यभार ग्रहण करेंगे।श्री रामजीवन वर्मा, सहायक अभियंता, जिला पंचायत डिंडौरी — को एमडीएम, सी एम. हेल्प लाइन डिंडौरी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।श्री आनंद मौर्या, स्वच्छता मॉनिटर, जिला पंचायत डिंडौरी — को अब जनपद पंचायत शहपुरा में पदस्थ किया गया है।श्री पवन कुमार पटेल, उपयंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा — जिन्हें जनपद पंचायत शहपुरा से जिला पंचायत डिंडौरी स्थानांतरित किया गया है।कलेक्टर द्वारा जारी यह आदेश तत्काल प्रभावशील रहेगा।इस संबंध में प्रतिलिपि प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, भोपाल सहित संबंधित विभागों को भेजी गई है।











