Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

शहपुरा में विजयादशमी पर धधका रावण — विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने की राम दरबार की आरती,सनातन दशहरा महोत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

Kashi Agrawal

डिंडोरी — विजयादशमी के पावन पर्व पर शहपुरा के स्टेडियम में सनातन दशहरा महोत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक रावण दहन बड़े धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इस अवसर पर विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमानजी की विधिवत पूजा-अर्चना कर राम दरबार की आरती की।

जैसे ही राम दरबार की आरती के बाद रावण के पुतले को अग्नि दी गई, चारों ओर “जय श्रीराम” के जयघोष गूंज उठे। रावण का विशाल पुतला अग्नि की लपटों में घिर गया और रंगीन आतिशबाज़ी की चमक ने पूरा आसमान रोशन कर दिया। हजारों की संख्या में नागरिकों ने इस अद्भुत दृश्य को देखा और बुराई पर अच्छाई की विजय का उत्सव मनाया।

कार्यक्रम स्थल पर नगर प्रशासन एवं पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। उपस्थित जनसमूह ने भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलने और समाज में सत्य व धर्म की स्थापना का संकल्प लिया।

About Author
Right-clicking is disabled.