
डिंडोरी।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा प्रकल्प जनजाति कल्याण केन्द्र महाकौशल के अंतर्गत कौशल विकास विभाग द्वारा विभिन्न स्वरोजगार उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बरगांव (जिला डिंडोरी) स्थित रानी दुर्गावती ड्राइविंग स्कूल अब तक 250 से अधिक मातृशक्ति और 200 से अधिक पुरुषों को प्रशिक्षित कर उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान कर चुका है। विद्यालय का उद्देश्य विशेषकर जनजाति बाहुल्य युवाओं और महिलाओं को रोजगार से जोड़ना है।

संचालन समिति का गठन

ड्राइविंग स्कूल की संचालन समिति का गठन किया गया, जिसमें प्रमुख पदों पर निम्नलिखित जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं –अध्यक्ष – श्रीमती कुंवारिया मराबी
कार्यकारी अध्यक्ष – श्रीमती कविता धुर्वे (असिस्टेंट प्रोफेसर), श्रीमती देवकी तेकाम
उपाध्यक्ष – श्रीमती चैना वर्मे, श्रीमती विद्या मराबी
सचिव – सुश्री नरबदिया मरकाम
सह सचिव – श्रीमती लता मरकाम, श्रीमती सविता मराबी
इसके अलावा समिति में विभिन्न ग्रामों से जुड़ीं कई सदस्य शामिल की गई हैं, जिनमें –सुश्री तारावती (प्रेमपुर समनापु), श्रीमती ऊषा मराबी (अमनी पिपारिय), श्रीमती ललिता मराबी (दुहानिया), सुश्री जयललिता मार्को (बरगा), श्रीमती तारुनी मरकाम (घेवरी), श्रीमती शारदा मार्को (बेनीबारी, जिला अनूपपुर), श्रीमती गुड्डी बाई बनवासी (सरपंच, बरगांव), श्रीमती सुहाग बाई परस्ते (सातमजर), श्रीमती रितिका मराबी (पिपारिया), कुमारी पूजा धुर्वे (सुंदरी, मानिकपुर), सुश्री खुश्बू मार्को (शहपुरा), कुमारी ममता परस्ते (राखी), श्रीमती विमला बाई परस्ते (देवरी माल), श्रीमती उमा धुर्वे (गुरैया), श्रीमती ऊषा श्याम (सरपंच, सरई समनापुर), श्रीमती अहिल्याबाई आर्मो (ढोड़ा), श्रीमती मीना बाई (ढोड़ा शहपुरा), श्रीमती कला बाई मसराम (करौंदी), श्रीमती मालती बाई तेकाम (करौंदी) शामिल हैं।
शुभकामनाएं…कौशल विकास विभाग एवं जनजाति कल्याण केन्द्र महाकौशल बरगांव के पदाधिकारियों, मार्गदर्शकों एवं सदस्यों ने संचालन समिति के गठन पर सभी मातृशक्तियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
