Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

बारिश ने खोली निर्माण कार्य की गुणवता की पोल,पुलिया का आधा हिस्सा बहा,मामला ग्राम पचायत छीरपानी अन्तगर्त पटपरा का

Kashi Agrawal
Ad

डिण्डौरी- जिले के जनपद पचायत शहपुरा क्षेत्र अन्तगर्त मनरेगा योजना से जुडे निर्माण कार्यो में हुए भ्रष्टाचार के मामले आये दिनो सामने आते रहते है परन्तु प्राप्त शिकायतो मे ठोस कार्यवाही नही होने के कारण मनरेगा में भ्रष्टाचार के मामले दिन प्रतिदिन बढते ही जा रहे है ताजा मामला शहपुरा जनपद क्षेत्र के ग्राम पचायत छीरपानी अन्तगर्त पटपरा का है जहा पर करीब नौ लाख रू की लागत से पुलिया निर्माण कार्य करवाया गया था परन्तु इस बारिश के मौसम के प्रारम्भ में ही पुलिया का आधा हिस्सा पानी में बह जाने से कार्य की गुणवता सहित उपयत्री के तकनीकी ज्ञान पर अनेको सवाल खडे कर रहे है।

Ad

ठेेकेदारी प्रथा से हुआ कार्य

Ad

प्राप्त जानकारी अनुसार पटपरा मे बनी उपरोक्त पुलिया में उपयत्री,ठेकेदार सहित अन्य जिम्मेदारो व्दारा आपसी साठगांठ कर स्टीमेट मे वर्णित प्रावधानो को दरकिनार कर कार्य करवाया गया है जिस कारण पुलिया की गुणवता स्थल पर देखते ही बन रही है आलम यह है कि कार्य मे जहा केसिग कार्य नही किया गया है साथ ही हंचिग कार्य नही हुआ है साईडवाल और एप्रोन भी स्टीमेट में वर्णित प्रावधानो के तहत नही बने जिस कारण पुलिया का आधा हिस्सा पानी मे बह गया है ग्रामीणो ने बतलाया कि उपरोक्त कार्य को विक्रमपुर के ठेकेदार व्दारा पचायत के जिम्मेदारो ने बनवाया था।

इनका कहना है-

मामला गम्भीर है इसकी जांच करवा दोषियो के विरूध्द कार्यवाही नियमानुसार की जावेगी। अरविद बोरकर,सीईओ जप शहपुरा

 

 

Ad
About Author
Recommended
Right-clicking is disabled.