डिंडोरी।विगत कुछ दिनों से क्षेत्र मैं मानसून पूरी तरह से सक्रिय है आज भी शहपुरा सहित आसपास के ग्रामों मैं बारिश सुबह से ही हो रही है जिसके चलते रयपुरा-लालपुर मार्ग मैं स्थित सांकुल नदी पर बना पुल जल मग्न हो गया।
जिस कारण अनेकों ग्रामों का संपर्क भी टूट गया पुल के जल मग्न होने से सबसे ज्यादा परेशानी अध्ययन कर गांव की ओर लौट रहे स्कूली छात्र छात्राओं को हो रही जो पुल जलमग्न होने के कारण अपने अपने गांव नहीं पहुंच पा रहे है वहीं पुल के जलमग्न होने की जानकारी लगते ही एहतियात के तौर पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।











