Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

जिले में पेंशन फोरम की विधिवत बैठक संपन्न,संगठन ने जताया आभार

Kashi Agrawal
Ad

डिंडोरी।प्रोगेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय संगठन सचिव सह जिलाध्यक्ष राम गोपाल तिवारी संभागीय उपाध्यक्ष प्रकाश नारायण अवस्थी, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रीमति कुंवरिया मरावी के अनुसार जिले में पहली बार पेंशन फोरम की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में विधिवत आयोजित की गई।

Ad

संगठन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विनोद अवधिया, महामंत्री राम मूरत सिंह ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष राज नारायण दीक्षित, सह कोषाध्यक्ष गुरु प्रसाद मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष प्रभात सोनी, श्याम लाल साहू, श्रीमती भागवती मरकाम तहसील सचिव प्रेम लाल झारिया ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर (डिंडोरी) भुवन लाल कुंजाम (अमरपुर) के अनुसार कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न उक्त बैठक में पहली बार समस्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारीयों के साथ ही प्रकरण से संबंधित लोकनिर्माण विभाग तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्य पालन यंत्री तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी बैठक उपस्थित न होने पर कलेक्टर द्वारा तत्काल फोन पर निर्देश के साथ ही बैठक में तलब किए गए।

Ad

बैठक में प्रोगेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के अलावा किसी अन्य संगठन का कोई एजेंडा न रहने पर संगठन के जिलाध्यक्ष द्वारा दीर्घावधि से लंबित शिक्षकों के अर्जित अवकाश नगदी करण के प्रकरण पर जिला कोषालय अधिकारी द्वारा दोहरे मापदंड के प्रयोग करने के संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया गया कि जिला कोषालय अधिकारी द्वारा एक तरफ कृपापात्र प्राप्त प्रकरणों पर आसानी निराकरित कर दिए जाते हैं वहीं दूसरी तरफ कृपा वंचित प्रकरणों पर सघन परीक्षण तथा विभिन्न प्रकार की आपत्तियों के पश्चात अवकाश दिनों में कटौती कर बमुश्किल निराकरित किए जाते हैं ततसंबंध में बैठक में उपस्थित विकास खण्ड अमरपुर से लकवा रोग से ग्रसित आर के बर्मन तथा शालिक राम मंदे का प्रकरण जिला कोषालय में विगत 15 दिनों से परीक्षण आधीन है जबकि प्रभात सोनी,डी एल प्रजापति तथा सुरेन्द्र पटैल का प्रकरण सघन परीक्षण तथा विभिन्न आपत्तियों के पश्चात अवकाश के दिनों में मनमानी कटौती के निराकरित कर दिया गया है। कलेक्टर द्वारा बैठक में उपस्थित जिला कोषालय अधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधितों कार्यवाही से संतुष्ट कर समयावधि में कार्य वाही सुनिश्चित करें। इसी प्रकार लोकनिर्माण विभाग, सिंचाई विभाग से संबंधित पेंशनरों के वार्षिक वेतन वृद्धि तथा समयमान वेतनमान निर्धारण के प्रकरणों को समय सीमा में निराकरित करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए।देवरा ग्राम पंचायत की दीर्घावधि से लंबित नल जल योजना के संबंध में संबंधित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्य पालन यंत्री से योजना की विस्तृत समीक्षा के साथ ही समय सीमा में कार्यवाही न पूर्ण होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करने के साथ ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ध्वजारोहण हेतु चबूतरा निर्माण, नर्मदा नदी के उत्तर तट पर लुकाम पुर घाट में मुक्ति धाम निर्माण के। साथ ही नगर में साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही अंत में संगठन द्वारा कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Ad
About Author
Recommended
Right-clicking is disabled.