Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

विधानसभा परवत्ता के सभी मतदान केंद्र जीतना हमारा लक्ष्य – अवध राज बिलैया

Kashi Agrawal

डिंडोरी lखगड़िया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत परवत्ता विधानसभा में भाजपा जिला पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर संगठनात्मक रणनीति पर चर्चा की गई।बैठक में मध्यप्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, खरगोन सांसद गजेन्द्र पटेल, डिंडोरी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अवध राज बिलैया, और सिंगरौली विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिलीप शाह उपस्थित रहे।

पूर्व जिलाध्यक्ष अवध राज बिलैया ने कहा कि —

> “परवत्ता विधानसभा के सभी 5 मंडल, 38 शक्ति केंद्र और 375 मतदान केंद्रों पर विजय प्राप्त करना हमारा लक्ष्य है। एनडीए गठबंधन को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाना हर कार्यकर्ता का संकल्प है।”

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित संगठन है, जिसके कार्यकर्ता समर्पण, त्याग, तपस्या और अनुशासन के प्रतीक हैं। बिहार में एनडीए गठबंधन विकास की राजनीति को आगे बढ़ा रहा है, वहीं जनता अब जंगलराज से मुक्ति पाकर विकास राज को प्राथमिकता दे रही है।बैठक में मंडल और शक्ति केंद्र स्तर पर बैठकों की तिथि एवं स्थान निर्धारित किए गए। शक्ति केंद्र बैठकों के उपरांत मतदान केंद्र स्तर तक संगठन को सक्रिय किया जाएगा।अवध राज बिलैया ने कहा कि —> “एनडीए का कमल पूरे बिहार में खिलेगा, और जनता के आशीर्वाद से बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।”

बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनावी तैयारी में जुटने का आह्वान किया गया और युवाओं को सशक्त बनाकर बूथ स्तर तक संगठन को मज़बूत करने का संकल्प दोहराया गया।

 

 

 

About Author
Right-clicking is disabled.