Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

शहपुरा, बजाग सीईओ सहित तहसीलदार डिंडोरी को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतो का समय पर निराकरण न करने पर होगा नोटिस जारी,कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक

Kashi Agrawal

डिंडोरी।कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विकास एवं जनकल्याण से जुड़े प्रमुख विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला अधिकारी, परियोजना अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी एवं विभागीय प्रभारी उपस्थित रहे।कलेक्टर ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करना तथा आगामी कार्यों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करना है।

सेवा पखवाड़ा अभियान पर जोर

बैठक में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत संचालित गतिविधियों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण, टीकाकरण, वृद्धजन कल्याण और महिला स्वास्थ्य जैसे विषयों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रमों की संख्या बढ़ाने और योजनाओं का लाभ समय पर आमजन तक पहुँचाने पर बल दिया।

आर.बी.सी. 6-4 के राहत प्रकरण

कलेक्टर ने आर.बी.सी. 6-4 के अंतर्गत लंबित राहत प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना से प्रभावित परिवारों को समय पर राहत राशि वितरित की जाए तथा लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण किया जाए।

खरीफ उपार्जन की तैयारी

बैठक में खरीफ फसल उपार्जन की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि किसानों को खरीदी केंद्रों पर किसी प्रकार की परेशानी न हो।उन्होंने तुलाई, भुगतान और परिवहन की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित करने के साथ-साथ पेयजल, छाया, बैठने और सुरक्षा जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा

सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयसीमा में निपटारा प्राथमिकता है।समय पर शिकायतों का निराकरण न करने पर उन्होंने जनपद पंचायत बजाग, शहपुरा के सीईओ, तहसीलदार डिंडौरी और नायब तहसीलदार समनापुर के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।साथ ही, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक की अनुपस्थिति पर भी कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा।

अन्य निर्देश और उपस्थिति

बैठक के अंत में कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति की सतत निगरानी करने और आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए ताकि निर्धारित समय-सीमा में लक्ष्य पूरे हों।

बैठक में अपर कलेक्टर जे.पी. यादव, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक, अक्षय डिगरसे, एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन, एसडीएम डिंडौरी भारती मेरावी, एलडीएम रविशंकर सिंह, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग राजेन्द्र जाटव, सीएमएचओ अमित तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपनी-अपनी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।

 

 

 

About Author
Right-clicking is disabled.