
डिंडौरी।निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने पर परियोजना अधिकारी संविदा मनरेगा प्रदीप कुमार शुक्ला को जिला पंचायत सीईओ द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जारी आदेश में उल्लेख किया गया कि 16 जुलाई 2025 को कलेक्टर द्वारा जनपद पंचायत डिंडौरी का भ्रमण किया गया था। जनपद पंचायत डिंडौरी के कार्यालय में मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 की तिथि में लंबित सामग्री भुगतान की समीक्षा में स्पष्ट एवं वांछित जानकारी प्रस्तुत नहीं की गई है। ग्राम भटिया ग्राम पंचायत चटुवा में पुलिया निर्माण कार्य पिछली बरसात के पूर्व ही पूर्ण हो चुका है। ऐसी स्थिति में सामग्री भुगतान मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल द्वारा जारी आवंटन में से किस प्रकार किया गया है।

उक्त संबंध में आपके द्वारा मनरेगा अंतर्गत प्रगतिरत एवं पूर्ण निर्माण कार्यों का सतत स्थल निरीक्षण एवं मॉनीटरिंग नहीं की जा रही है, जिससे उपरोक्त स्थिति निर्मित हुई है।श्री शुक्ला द्वारा मनरेगा योजना में वर्णित प्रावधान एवं दिशा-निर्देशों के अनुसार जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यों की सतत समीक्षा नहीं किये जाने से मनरेगा अंतर्गत जिले की प्रगति संतोषजनक नहीं है। जिससे स्पष्ट है कि परियोजना अधिकारी द्वारा मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही एवं उदासीनता बरती जा रही है। उपरोक्त कृत्य मनरेगा अंतर्गत संविदा अधिकारी, कर्मचारियों की सेवा शर्तों के निर्देश में वर्णित प्रावधानों एवं दिशा निर्देशों के प्रतिकूल है। क्यों न आपके विरुद अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।उक्त के संबंध में अपना उत्तर इस नोटिस के प्राप्ति दिनांक से 02 दिवस के अंदर प्रस्ततु करना सुनिश्चित करें। अन्यथा आपके विरुद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
