Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

नवागत अपर कलेक्टर जे.पी. यादव ने संभाला पदभार

Kashi Agrawal

डिंडौरी : सोमवार को नवागत अपर कलेक्टर  जे.पी. यादव ने पदभार ग्रहण किया। श्री यादव 2014 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। श्री यादव इसके पूर्व मंडला जिले में पदस्थ रहे। पदभार ग्रहण के पश्चात उन्होंने जिले में प्रशासनिक कार्यों की प्राथमिकताओं पर चर्चा की और कहा कि वे आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए तत्परता से कार्य करेंगे। श्री यादव ने जिले के विकास कार्यों को गति देने एवं शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर देने की बात कही।

About Author
Right-clicking is disabled.