Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

कच्चे एवं कीचड़ भरे रास्ते से आने जाने को मजबूर ग्रामीण,जनसुनवाई में आवेदन देकर सड़क बनाने की उठाई मांग

Kashi Agrawal
Ad

डिंडौरी। जनपद पंचायत शहपुरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत संग्रामपुर के ररिया टोला के आम रास्ता में बरसात में कीचड़ हो जाने से परेशान ग्रामीणों द्वारा जनसुनवाई में मंगलवार को आवेदन दिया गया है। आवेदन में ग्रामवासियों ने लेख किया कि ग्राम संग्रामपुर के ररिया टोला मुख्य मार्ग से लगभग 3 किमी दूर स्थित है, जहां 300 की जनसंख्या है, जिन्हें अपने निज निवास से मुख्य मार्ग तक आने जाने में बरसात में अत्याधिक परेशानी हो रही है।

Ad

ररिया टोला में कच्चा आम रास्ता है, जहां बड़े बड़े गड्ढ़े होने से बरसात का पानी भरने से दो-ढ़ाई फिट के गड्ढे हो चुके है। ऐसे में ररिया टोला निवासियों का आवागमन पूर्णतः बाधित होने से ग्रामवासी, स्कूली छात्र छात्राओं व स्वास्थ्य सुविधा प्रभावित है। स्वास्थ्य खराब होने या गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने हेतु 108 एम्बूलेंस फोन लगाने पर ग्राम संग्रामपुर तक आकर लौट जाती है। स्कूली बच्चे भी स्कूल नही जा पा रहे है। पंचायती राज व्यवस्था होने के उपरांत ग्राम पंचायत या शासन प्रशासन द्वारा आज तक सड़क का निर्माण न कराने से ररिया टोला के निवासी पुराने जमाने की स्थिति में रहने को मजबूर है।

Ad

ररिया टोला के निवासियों द्वारा कई बार ग्राम पंचायत में सड़क निर्माण हेतु प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। तथा सम्बंधित जनप्रतिनिधियों से समुचित आवागमन की व्यवस्था की मांग की गई है, लेकिन आज भी ररिया टोला के लोगों का आवागमन बाधित है। ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत संग्रामपुर अन्तर्गत ररिया टोला तक शीघ्र आवागमन चालू किये जाने हेतु तत्कालिक व्यवस्था करने की मांग की गई है। ताकि ग्राम ररिया टोला के निवासियों, स्कूली छात्र छात्राओं को आवागमन की सुविधा मिल सके।

Ad
About Author
Recommended
Right-clicking is disabled.