
डिण्डौरी। जिले के जनपद पंचायत शहपुरा के ग्राम कंचनपुर के कांवड़ियों द्वारा मां नर्मदा से जल लाकर सावन के पहले सोमवार को जलाभिषेक किया जाता है।

वहीं इस साल भी श्रावण मास के प्रथम सोमवार के दिन सुबह से कांवड़िये अपने-अपने कांवड़ में जल भरकर 25 किमी दूर कनई-नर्मदा संगम मालपुर घाट पहुंचे जहां से अपने कांवड़ लेकर मालपुर से डुंगरिया ,अमेरा ,बड़झर, अमठेरा, बरगांव, करौंदी होते हुए बैंडबाजों व डीजे के साथ पदयात्रा कर कंचनपुर पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों द्वारा कांवड़ियों का धूमधाम से स्वागत किया गया । तत्पश्चात भगवान देवाधिदेव महादेव में जलाभिषेक कर पूर्णाहुति की गई। वहीं भंडारे का भी आयोजन किया गया, इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे । कांवड़ियों सहित ग्रामीणों ने समापन कार्यक्रम में भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्यलाभ अर्जित किये। कांवड़ यात्रा में टूमलाल साहू, चंद्रकांत साहू, संतोष साहू, काशी झारिया, शशिकांत साहू, सहित बड़ी संख्या में कांवडिये व ग्रामवासी रहे।

