
डिंडोरी जिले के बजाग जनपद पंचायत में पदस्थ एपीओ अशोक कुड़ापे द्वारा मटेरियल सप्लायर से बतौर कमीशन एक लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है। मटेरियल सप्लायर केशव राय का आरोप है की पुलिया निर्माण का बिल भुगतान करने के एवज में एपीओ अशोक कुड़ापे द्वारा एक लाख रुपये कमीशन की डिमांड की गई थी जिसमें करीब साठ हजार रुपये सप्लायर द्वारा एपीओ को दिए जा चुके हैं। साठ हजार रुपये कमीशन देने के बाद भी जब सप्लायर का भुगतान नहीं हुआ तो उसने इस बात की शिकायत जनपद और जिला पंचायत सीईओ से की है। दरअसल बजाग जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत शोभापुर में रोजगार गारंटी योजना के तहत करीब बारह लाख रुपये की लागत से पुलिया का निर्माण कराया गया था और इसी पुलिया के निर्माण में सप्लायर केशव राय ने मटेरियल की सप्लाई की थी।

मटेरियल सप्लायर और एपीओ के बीच रुपयों के लेनदेन के कई ऑडियो और डिजिटल पेमेंट की हिस्ट्री बतौर सबूत के साथ पीड़ित सप्लायर ने अधिकारियों से शिकायत की है जिसके बाद पंचायत महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले को लेकर जब एपीओ अशोक कुड़ापे से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया तो वहीं जिला पंचायत सीईओ अनिल कुमार राठौर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एपीओ को तत्काल प्रभाव से कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है साथ ही जाँच के बाद एपीओ के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

