डिंडौरी। जिले में लंबे समय से चल रही पशुओं की अवैध तस्करी की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शहपुरा थाना क्षेत्र के रनगांव में डायल 112 की टीम ने ट्रक से अवैध रूप से ढोए जा रहे पशुओं को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
ट्रक में भरे थे लगभग 22 पशु – पड़िया और भैंसें
मुखबिर की सूचना पर रोककर की गई जांच में ट्रक के अंदर करीब 22 नग पशु ठूँस-ठूँसकर भरे मिले। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि इन पशुओं को अवैध रूप से जबलपुर के बुचड़खाने ले जाया जा रहा था।
एक तस्कर पुलिस हिरासत में, दूसरा मौके से फरार
वाहन में सवार दो तस्करों में से एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। फरार तस्कर की तलाश जारी है।
पुलिस जुटी जांच में
डायल 112 की कार्रवाई के बाद शहपुरा थाना पुलिस ने ट्रक, पशुओं और गिरफ्तार तस्कर को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि गिरोह लंबे समय से किन रूटों पर तस्करी को अंजाम दे रहा था।











