डिंडोरी – डिंडौरी में सावन के अंतिम सोमवार के दिन भगवान शंकर को जलाभिषेक करने सैकड़ों कांवडियों का जत्था निकला है… माँ नर्मदा के कनई संगम मालपुर घाट से जलभर बम भोले के जयकारे के साथ सैकड़ों काँवड़िये करीब 25 किमी दूर पैदल चलकर करौंदी में भगवान श्री सोमेश्वर महादेव को जल अर्पित करेंगे….

इस कांवड़ यात्रा में महिला बच्चों समेत बड़ी तादात में श्रद्धालु भगवान शंकर के भक्ति में लीन होकर पैदल चल रहे हैं। पहली बार महाकाल की भव्य पालकी कांवड़ यात्रा के साथ निकाली गई है। यहां सावन के अंतिम सोमवार जिले भर में कांवड़ यात्रा का आयोजन है और भक्त भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करने कड़ी तपस्या में लीन हैं।











