Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

जिला प्रशासन एवं वन विभाग के द्वारा वन ग्रामों में पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र/ सुधार हेतु लगाए गए शिविर

Kashi Agrawal
Ad

डिंडौरी : जिला प्रशासन एवं वन विभाग के द्वारा वन ग्रामों में पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र/ सुधार हेतु लगाए गए शिविर राजस्व विभाग, वन विभाग द्वारा वनग्रामों में वनाधिकार पत्र देने हेतु शनिवार को कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या और डीएफओ  प्रनीत सोनकर ने वि.ख. डिण्डौरी के वनग्राम राम्हेपुर के प्राथमिक शाला प्रांगण, वनग्राम रानी बुढार के माध्यमिक शाला प्रांगण में ग्राम के लोगों की चौपाल लगाकर वनग्राम के पात्र हितग्राहियों से बैगा एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों से वनाधिकार पत्र दिलाने एवं संशोधन कार्य हेतु चौपाल का आयोजन किया गया। जहां पर 27 आवेदन प्राप्त हुए।

Ad

ग्राम स्तरीय समिति, पटवारी, बीटगार्ड, सचिव को कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने तीन दिवस के अन्दर पूर्व कार्यवाही करने को कहा। साथ ही साथ पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र देने एवं ग्राम समिति को तीन दिवस के अन्दर फाईल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। लापरवाही करने वाले कर्मचारी पर कार्यवाही की जायेगी।

Ad

वही पर गांव के लोगो ने बरसात में बिजली की समस्या रखी। जिस पर संबंधित अधिकारियों को तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्राम टोला रायजिला से ग्राम रानी बुढार तक 4 किमी लम्बे पंहुच मार्ग को सीधा एवं पूर्ण कराने का अनुरोध किया। जिस पर कलेक्टर ने पीएमजेएसवाई अधिकारियों को सडक निर्माण कार्य में सहयोग कर पूर्ण करने के निर्देश दिए। वन मंडल अधिकारी  पुनीत सोनकर, तहसीलदार श्शंशाक शिंदे, डीपीसी  राघवेन्द्र मिश्रा,  रमेश मरावी मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी, पीएचई, श्श्याम सिंगोर एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad
About Author
Recommended
Right-clicking is disabled.