डिंडौरी। जिले के अमरपुर उप तहसील क्षेत्र के वनग्राम ढोलबीजा में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं बीएलओ श्रीमती लता चेचाम ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य में अनुकरणीय प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है। ढोलबीजा शहपुरा विधानसभा का सबसे अंतिम और अत्यंत दुर्गम मतदान केन्द्र (क्रमांक 336) है, जो जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित है। क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क न के बराबर मिलता है।नेटवर्क बाधाओं के बावजूद लता चेचाम अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और लगन से कर रही हैं। वे पहले गांव में घर-घर जाकर गणना फार्म भरती और एकत्रित करती हैं। इसके बाद फार्म अपलोड करने के लिए उन्हें एक ऐसे भवन की दीवार तक जाना पड़ता है, जहाँ थोड़ी बहुत नेटवर्क उपलब्धता मिलती है।नेटवर्क पकड़ने के लिए वे बल्ली के सहारे दीवार पर चढ़कर, दीवार के ऊपर खड़े होकर मोबाइल से फार्म अपलोड करती हैं—जो उनके समर्पण का स्पष्ट प्रमाण है।SIR की 18 नवंबर 2025 की शाम 8 बजे की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार उनके मतदान केन्द्र में 41.61% कार्य पूरा हो चुका है।जहाँ कई बीएलओ नेटवर्क या अन्य कारणों को लेकर कार्य न हो पाने की जानकारी देते रहते हैं, वहीं श्रीमती लता चेचाम ने सिद्ध कर दिया है कि संकल्प और जिम्मेदारी हो तो संसाधनों की कमी भी बाधा नहीं बनती।ढोलबीजा जैसे दूरस्थ क्षेत्र में उनका यह कार्य निर्वाचन व्यवस्था के प्रति उत्कृष्ट सेवा भाव और कर्तव्यपरायणता का प्रेरक उदाहरण है।











