Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव में कल होगा दोना पत्तल निर्माण एवं महिला ड्राइविंग प्रशिक्षण का शुभारंभ

Kashi Agrawal

डिंडोरी।जिले के शहपुरा जनपद अंतर्गत जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव  कल दोना पत्तल निर्माण एवं महिला ड्राइविंग प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख राजकुमार मटाले एवं जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव के अध्यक्ष एम एल साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

आपको बता दे डिंडोरी जिले के शहपुरा तहसील के ग्राम बरगांव के नजदीक जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव स्थित है जहां पर सेवा की अनेक प्रकल्प निरंतर कार्यरत हैं यहां पर पूर्व से ही बृहद गौशाला जैविक कृषि अनुसंधान केंद्र निरंतर कार्य कर रहा है साथ ही जनजाति बच्चों के लिए निशुल्क छात्रावास जैविक खाद निर्माण सिकल सेल उपचार केंद्र निशुल्क नेत्र चिकित्सा जैसे अनेक सेवा के आयाम यहां पर निरंतर सेवारत हैं जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव के संरक्षक राजकुमार मटाले जो की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख भी हैं उन्होंने बताया कि जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव निरंतर सेवा के कार्य कर रहा है केंद्र का मुख्य उद्देश्य जनजातीय बंधुओ पिछड़े शोषितों का उत्थान करना लोगों को अपनी भारतीय मूल संस्कृति से जोड़ना है जिस पर केंद्र निरंतर कार्य कर रहा है जनजाति कल्याण केंद्र के द्वारा कई जनजाति ग्रामों में निरंतर भ्रमण कर सेवा कार्य प्रदान किये जा रहा है सिकल सेल जैसी गंभीर बीमारी के लिए भी जनजाति कल्याण केंद्र निरंतर कार्य कर रहा है केंद्र में सिकल सेल के लिए अलग से उपचार केंद्र बनाया गया है जिस पर डॉक्टर की टीम निरंतर कार्य करती है गांव-गांव जाकर टीम लोगों की जांच भी कर रही है रानी दुर्गावती ड्राइविंग स्कूल का संचालन पूर्व से ही यहां पर चल रहा है जिसमें पूर्व में ढाई सौ से अधिक महिलाओं एवं 200 से अधिक पुरुषों को ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जा चुका है इसके नए सत्र का आज यहां पर पुनः शुभारंभ किया जाएगा जनजाति क्षेत्र में महलोन का पत्ता अत्यधिक मात्रा में पाया जाता है जो जबलपुर एवं अन्य शहरों में सप्लाई होता है अब जनजाति महिलाओं के द्वारा यहीं पर दोना पत्तल का निर्माण किया जाएगा एवं दोना पत्तल बाहर क्षेत्र में सप्लाई किए जाएंगे साथ ही परिवार मिलन कार्यक्रम भी आयोजित होगा।

About Author
Right-clicking is disabled.