Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

हाथियों का झुंड अनूपपुर लौटा, दस घरों को किया है क्षतिग्रस्त वन विभाग द्वारा मुआवजा की कार्रवाई की गई शुरू

Kashi Agrawal
Ad

डिण्डौरी, जिले के डिंडौरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत भंवरखंडी, पौंडी और अखडार के जंगलों में एक सप्ताह से डेरा जमाए हाथियों का झुंड सोमवार की सुबह वापस अनूपपुर जिला लौट गया। बताया गया कि हाथियों ने कुल दस घरों को क्षतिग्रस्त किया है। डीएफओ पुनीत सोनकर ने बताया कि आठ प्रभावित लोगों का मुआवजा स्वीकृत हो चुका है, दो लोगों का प्रकरण तैयार किया जा रहा है। बताया गया कि जोहिला नदी में बाढ के चलते हाथियों का झुंड वापस नहीं जा पा रहा था। यह पहली बार है, कि हाथियों का झुंड बारिष के मौसम में जिले की सीमा में पहुंचा है।

Ad

प्रभावित गांवों के बसाहट क्षेत्र में प्रवेष कर हाथियों ने कच्चे मकान क्षतिग्रस्त करते हुए अंदर रखा राषन खाया है। बारिष के मौसम में घर टूटने से ग्रामीणों की समस्या भी बढ गई है। वन परिक्षेत्र अधिकारी सुदीप मिश्रा लगातार वन अमले के साथ प्रभावित क्षेत्र में सक्रिय थे। उनके द्वारा रात में भी प्रभावित गांव जाकर ग्रामीणों को समझाईष देने के साथ सुरक्षित स्थान पर पहुंचवाने की पहल की गई। गौरतबल है, कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने पक्के मकानों में भी लोगों की जान बच पाई।

Ad

Ad
About Author
Recommended
Right-clicking is disabled.