Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

69वीं शालेय राज्य स्तरीय रग्बी स्पर्धा में डिंडौरी का जलवा..इंदौर में 72 सदस्यीय दल ने लिया भाग — बालिका सीनियर एवं सब जूनियर बालक वर्ग बने विजेता

Kashi Agrawal

डिंडौरी।कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री राजेंद्र जाटव के मार्गदर्शन में विभागीय शालेय खेल कैलेंडर 2025-26 के अंतर्गत 69वीं राज्य स्तरीय रग्बी स्पर्धा का आयोजन इंदौर में किया गया।इस प्रतियोगिता में डिंडौरी जिले से चयनित 72 सदस्यीय दल ने प्रशिक्षक रमा साहू के नेतृत्व में 7 नवम्बर से 11 नवम्बर 2025 तक भाग लिया। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए शानदार सफलता हासिल की।

बालिका सीनियर वर्ग ने सेमीफाइनल में ग्वालियर संभाग को 0-10 से तथा फाइनल में उज्जैन संभाग को 5-10 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। इसी प्रकार सब जूनियर बालक वर्ग ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता।

जिला क्रीड़ा प्रभारी पी.एस. राजपूत ने बताया कि खिलाड़ियों के निरंतर अभ्यास और प्रशिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि डिंडौरी जिले ने राज्य स्तर पर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। उन्होंने कहा कि आगामी माह में उड़ीसा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में जिले के कई खिलाड़ी प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विद्यालय एवं जिले को गौरवान्वित करने वाले इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री राजेंद्र जाटव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम.के. राय, प्राचार्य यशवंत साहू, डॉ. डी.के. श्रीवास्तव, संदीप सोनी, खेल प्रशिक्षक रमा साहू, अनिल लोधी, जागेश्वर नंदा, नवीन खरगाल, दिलीप सोनवानी, शेरमेर खालको, परवेज खान, एवं अमर साहू सहित सभी खेलप्रेमियों ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

 

 

 

About Author
Right-clicking is disabled.