Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

संपूर्णता अभियान में डिंडोरी को राज्य स्तरीय सम्मान

Kashi Agrawal
Ad

डिंडौरी : संपूर्णता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डिंडोरी जिले को राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त हुआ है। सोमवार को आयोजित समय-सीमा बैठक में अपर कलेक्टर ने कलेक्टर श्रीमती नेहा मरव्या को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र और ब्रॉन्ज मेडल सौंपा।

Ad

अभियान में उल्लेखनीय उपलब्धि

Ad

नीति आयोग एवं राज्य शासन द्वारा जुलाई से सितम्बर 2024 तक संचालित संपूर्णता अभियान में जिले के तीनों आकांक्षी विकासखंड बजाग, करंजिया और मेहंदवानी, ने सराहनीय प्रदर्शन किया। मेहंदवानी और करंजिया विकासखंड ने 6 में से 4 संकेतकों पर शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की, बजाग विकासखंड ने 3 संकेतकों में पूर्ण सफलता प्राप्त की।

मुख्यमंत्री का संदेश

राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- “अच्छा काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के साथ सरकार सदैव खड़ी है। योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना ही लक्ष्य है।“

जिले का गौरव

डिंडोरी को कुल चार मेडल और प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुए, जिससे जिले का सम्मान बढ़ा और प्रशासनिक टीम को नई ऊर्जा मिली।

Ad
About Author
Recommended
Right-clicking is disabled.