Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दिलीप कछवाहा को किया सम्मानित..स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए डिंडौरी जिले को मिला गौरव

Kashi Agrawal

डिंडौरी : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश और सहयोगी संस्था अरमान फाउंडेशन द्वारा भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में डिंडौरी जिले के जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर (डीसीएम) श्री दिलीप कछवाहा को “किलकारी” और “मोबाइल एकेडमी” कार्यक्रम को 100 प्रतिशत सफलतापूर्वक पूरा कराने पर माननीय उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिंडौरी के मार्गदर्शन में जिले का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के वरिष्ठ संयुक्त संचालक (आशा कार्यक्रम) डॉ. राकेश बोहरे ने बताया कि प्रदेश के कुल 26 जिलों के डीसीएम को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

“मोबाइल एकेडमी” आशा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण हेतु एक ऑडियो आधारित पाठ्यक्रम है, जो उनके ज्ञान को बढ़ाकर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने में मदद करता है। वहीं “किलकारी” एक साप्ताहिक ऑडियो संदेश सेवा है, जो गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के माता-पिता को गर्भावस्था, प्रसव और शिशु देखभाल से संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराती है।

कार्यशाला में अपर मिशन संचालक श्री मनोज कुमार सरियाम, सभी जिलों के डीसीएम तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसी अवसर पर आशा कार्यकर्ता श्रीमती जानकी (ग्राम चांडा, विकासखंड बजाग) को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जिले की सभी ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर और आशा कार्यकर्ताओं को राज्य स्तर से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

 

 

 

 

About Author
Right-clicking is disabled.