Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

ग्राम पंचायत मालपुर में किए गए भ्रष्टाचार की जांच करने की मांग,जनपद सदस्य ने कलेक्टर कार्यालय में दिया आवेदन

Kashi Agrawal

डिंडौरी। जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत मालपुर में बरती गई अनियमिताओं और लापरवाहियों की जांच कर सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 6 शांति धुर्वे द्वारा कलेक्टर कार्यालय में आवेदन दिया गया है। आवेदन में लेख किया गया कि ग्राम पंचायत मालपुर माल में वर्ष 2021-22 से 2024-25 तक नल जल के तहत वसूली की गई राशी हर माह पंचायत के बैंक खाते मैं जमा करना था, लेकिन जमा नहीं किया गया है। आरोप लगाया गया कि इस दौरान लाखो रुपये की हेराफेरी किये जाने का अनुमान है। आरोप है, कि वर्ष 2021-22 से लगातार वसूली की गई राषि स्वयं के उपयोग में राशि खर्च कर लिया गया है। इस बावद आरटीआई के द्वारा चाही गई जानकारी भी नही दी जा रही है। इसी तरह वर्ष 2021-22 से 2024-25 तक के बाजार नीलामी की राशी भी गबन कर लिया गया है। नियमानुसार बाजार नीलामी से प्राप्त राषि को हर वर्ष समयावधि में ग्राम पंचायत के खाते में जमा कराया जाना था, लेकिन राषि जमा नहीं की गई। आरोप हैं, कि लाखो रुपये की हेराफेरी कर भारी अनियमिताए किया गया है। इसी प्रकार वर्ष 2021-22 से 2024-25 तक के मेला नीलामी की राशी भी जमा न कर स्वंय के उपयोग में ले लिया गया है। षिकायत में बतलाया गया कि अपनी गलती को छुपाने के लिये नीलामी से प्राप्त राषि का कुछ हिस्सा ग्राम पंचायत के बैंक खाते में जमा किया गया है, लेकिन शेष राषि जो लाखों रूपये है, उसका गबन किया गया है।

गुणवत्ताहीन कार्य कराने का आरोप:

शिकायत में उल्लेख किया गया है, कि 5 वे वित्त आयोग 14 वे वित्त एवं 15 वे वित्त आयोग कि राशी शासन के नियम निर्देशो के विपरीत मनमानी फर्जी बिल लगाकर भुगतान किया गया है। आरोप है, कि ग्राम पंचायत अंतर्गत कराये गये पक्के निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गई हैं, और गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य कराया गया है। आरोप लगाया गया कि सचिव अपने स्वयं के बिल लगा कर हेराफेरी किया है। लगभग 3 वर्षों से ग्राम पंचायत को प्राप्त राषि से एक ही मोहल्ले मे निर्माण कार्य कराया जाना अनियमितताओ को दर्शाता है। इसके अलावा आरोप लगाया गया है, कि कमलेश्वर महादेव मंदिर की जमीन एवं हाट बजार पर अतिक्रमण करवाया जा रहा है, जबकि ग्राम सभा मे अतिक्रमण हटाये जाने का प्रस्ताव पारित है। सीसी सडक मैं 8 इंच के स्थान पर लगभग 4-5 इंच मोटाई बिना वाईवेटर बिना तराई के गुणवत्ताहीन बनाया गया है। मेन रोड से मुकादम टोला में तीन सीसी सडकों की मजदूरी भुगतान भी सामग्री के नाम से आहरण कर फर्जीवाडा किया गया है। आरोप है कि लाडली बहना योजना मे अपात्र को पात्र कर लाभ दिलाया जा रहा है जिसमे कुछ शासकीय कर्मचारियों की पत्नि है तो कुछ स्वयं शासकीय सेवक हैं।

पंचायत राज अधिनियम के विरुध्द कार्य कर रहे:

आवेदन में लेख किया गया कि ग्राम पंचायत मालपुर माल में दो ग्राम है मालपुर और पोषक ग्राम डुगरिया। अभी तक ग्राम डुंगरिया में पंच परमेश्वर कि राशि से कोई भी सीसी रोड नही बनी है।एक ही मोहल्ला में सीसी रोड बनवाया गया है। 5वे वित्त, 14 वे वित्त, 15 वे वित्त आयोग की राशि में टाईट अनटाईट स्वछता, पेय जल सहित अन्य कार्यों, मूलभूत सुविधाओं के लिये व्यय किया जाना था, लेकिन सीसी रोड बनाकर राशी का दुरुपयोग कर रहे है। शासन के नियम निर्देशो का पालन नही कर रहे है। आरोप लगाया गया कि ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान अभ्यर्थियों से शेष टेक्स बसूली किया गया था। लेकिन सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा सभी उम्मीदवारों से वसूल की गई राशि का दुरूपयोग कर गबन कर लिया गया है। हाट बाजार निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नही दिया जा रहा है। सचिव खुद की फर्म बनाकर परस्ते ट्रेडर्स के नाम पर लाखों रुपए का फर्जी बिल लगाकर लीपापोती कर रहा है। अन्य मदों में भी सचिव के द्वारा अपने बिलों को लगाया गया है जो नियम के विरूद्ध है। जनपद सदस्य द्वारा सभी बिंदुओं की सूक्ष्म जाँच कर सख्त कार्यवाही की मांग की गईं है।

About Author
Right-clicking is disabled.