डिंडोरी।भारतीय जनता पार्टी जिला डिंडोरी द्वारा जिले में खेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। भाजपा जिला महामंत्री सुधीर दत्त तिवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर डिंडोरी जिले में स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना किए जाने की मांग की है।पत्र में उल्लेख किया गया है कि डिंडोरी जिला आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहां खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन उचित संसाधनों और प्रशिक्षण सुविधाओं के अभाव में जिले के युवा और प्रतिभावान खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। यदि जिले में स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना होती है तो युवाओं एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे।
भाजपा जिला महामंत्री ने बताया कि स्पोर्ट्स अकादमी खुलने से जिले के खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे और जिले का नाम खेल जगत में रोशन होगा। साथ ही इससे युवाओं को सकारात्मक दिशा मिलेगी और खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार कर शीघ्र निर्णय लेने का अनुरोध किया है। अब जिले के खेलप्रेमियों और युवाओं को सरकार के निर्णय का इंतजार है।











