
डिंडौरी।जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत अमठेरा में मनरेगा एवं अन्य योजना अंतर्गत किए गए भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय में आवेदन दिया है। आवेदन में वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 में ग्राम पंचायत अंतर्गत किए गए मदवार कार्यों की जांच कराने की मांग की गई है।

सीसी रोड का घटिया निर्माण का आरोप

सीसी रोड निर्माण में नियमों को दरकिनार करते हुए घटिया कार्य करवाया गया हैं।सीसी रोड निर्माण कार्य स्थगित करने की शिकायत करने के बाद भी जनपद स्तर के अधिकारियों के संरक्षण में आनन फानन में लीपापोती कर कार्य पूर्ण करा लिया गया है। सीसी रोड निर्माण कार्य का सलम्प कोन टेस्ट किया जाए, ताकि रोड की मजबूती का पता चल सके। सीसी रोड निर्माण में काली बजरी का उपयोग किया गया और उसके जगह रेत का बिल लगाकर भ्रष्टाचार किया गया है, जिसका परिणाम है कि वर्तमान में सीसी रोड 6 माह में उखाड़ना शुरू हो गई है। सीसी रोड निर्माण में ग्राम पंचायत प्रमुख और अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण एवं यांत्रिकी,उपयंत्री की मिलीभगत से ठेकेदार के द्वारा लगाए गए फर्जी बिलों का भुगतान कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन एवं आंगनबाडी भवन का निर्माण घटिया एवं गैर गुणवत्ता नियमों को दरकिनार किया गया।
चहेतो को भुगतान का आरोप
मनरेगा कार्यों में पंचायत के कर्मचारियों द्वारा अपने परिचितों को बिना कार्य किए मास्टर रोल में फर्जी हाजरी लगाकर भुगतान किए गए हैं। कंटूर ट्रैच निर्माण में अपने चहेतो को बिना कार्य लाखों का मजदूरी भुगतान किया गया जिसकी छाया प्रति आवेदन के साथ संलग्न की गई है।पंचायत कर्मियों द्वारा शासन की योजनाओं का स्वयं ही लाभ लिया जा रहा है। मांग की गई है कि टीम गठित करते हुए बिंदुवार जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।
कलेक्टर ने सीईओ को सौपी जांच
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्रामीण व्दारा ग्राम पचायत अमठेरा के विभिन्न कार्यो में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत कलेक्टर से की है जिसके बाद कलेक्टर ने मामले के निराकरण हेतु जनपद पचायत को अधिक्रत किया है जांच उपरांत ही सभी तथ्य सामने आ पायेगे।
