
जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

डिंडौरी। प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत शहपुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कछारी माल में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच करने के संबंध में ग्रामीणों द्वारा आवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में दिया गया है। आवेदन में ग्रामीणों ने लेख किया कि ग्राम पंचायत कछारी माल में लगातार शासकीय पैसों का दुरुपयोग व भ्रष्टाचार हो रहा है। वर्ष 2025 में 15 अगस्त को ग्राम कछारी माल में भी ग्राम सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें ग्राम सभा अध्यक्ष एवं पंचों द्वारा चालू वित्त वर्ष की आय व्यय की जानकारी मांगने के बावजूद भी जानकारी उपलब्ध न होने के कारण 15 अगस्त की ग्राम सभा भंग कर दी गई एवं पुनः 20 अगस्त 2025 को ग्रामसभा का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत पदाधिकारी सरपंच, सचिव सहित ग्रामीण जन ग्रामसभा में शामिल हुए । सचिव बीरसाय उलाडी से चालू वित्त वर्ष की पंचों एवं ग्रामसभा अध्यक्ष द्वारा आय व्यय की जानकारी मांगा गया तो सचिव बीरसाय उलाडी सरपंच प्रमिला उरैती द्वारा ग्रामसभा में मौखिक जानकारी देने का प्रयास किया, लेकिन वह जानकारी ग्राम सभा को संतुष्ट नहीं कर पाई।

इन निर्माण कार्यों में की गई धांधली –
गरहन नाला में स्टॉप डेम, चैक डैम निर्माण कार्य मनरेगा मद से 5 लाख रुपए मजदूरी एवं 10 लाख रुपए का बिल लगाया गया गई है। परंतु गरहन नाला में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया गया है। स्टॉप डेम निर्माण कार्य करुणा नदी प्रकाश तिवारी के घर के पास में किया गया है जो कि पूर्व में चैक डैम निर्माण कार्य था। लगभग इस चैक डैम से 2 मीटर दूर निर्माण कार्य किया गया जो कि नियम विरुद्ध है। यह निर्माण कार्य सरपंच, सचिव अपने निजी लाभ एवं स्वार्थ हेतु शासकीय राशि का दुरुपयोग करने का प्रयास निजी हित में किया गया जिसमें बिना उच्च अधिकारियों के अनुशंसा के विरुद्ध किया गया है। पूर्व में निर्मित चैक डैम का डिस्मेंटल आदेश नहीं लिया गया है। करुणा नदी प्रकाश तिवारी के घर के पास पंचायत निधि से घाट निर्माण कार्य 4 लाख का स्वीकृति है, लेकिन मौके पर देखा जाए तो घाट निर्माण 2 स्टेप में 30 मीटर लगभग बनाया गया है जिसमें 4 लाख रुपए आहरण किए गए है। तत्कालीन उपयंत्री द्वारा कमीशन लेते हुए भ्रष्टाचार में सरपंच, सचिव का साथ दिया गया है। वार्ड क्रमांक एक खुर्री टोला सीसी रोड निर्माण कार्य 15 वे एवं 5 वे वित्त से करने हेतु सचिव बीरसाय उलाडी द्वारा बताया गया है कि यह निर्माण कार्य की स्वीकृति 5 लाख रुपए का है। वह भी मौखिक रूप से जानकारी दी गई है। यह निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुसार 129 मीटर का है जो कि मौके कार्य स्थल पर देखने पर 75 मीटर निर्माण कार्य किया गया है। जबकि निर्माण कार्य की राशि माह अप्रैल 2025 में 4.85 लाख रुपए पोर्टल के माध्यम से आहरण कर ली गई है। निर्माण कार्य में मजदूरी की राशि 15 प्रतिशत के हिसाब से भुगतान करना था जो कि सरपंच सचिव एवं सरपंच पति द्वारा मनरेगा योजना से मजदूरों का कार्य भुगतान किया गया है जो कि जांच योग्य है। सागडा नाला में गली प्लग के नाम से कार्य स्वीकृत था जो कि यह निर्माण कार्य से 5 लाख रुपए का निर्माण किया गया है। वास्तव में सागडा नाला में देखा जाए तो किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं किया गया है जिसमें सरपंच, सचिव, उपयंत्री और सहायक यंत्री की मिली भगत से भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है। नाली निर्माण कार्य घुसिया रैयत खेरखा से भान सिंह मरावी के घर तक निर्माण कार्य किया गया है जिसमें राशि का आहरण कर लिया गया है। स्वीकृति के अनुरूप कार्य अधूरा है एवं मजदूरी का भुगतान मनरेगा योजना मद से किया गया है, जबकि यह निर्माण कार्य में कन्वर्जेस भी नहीं था। पेसा ग्रामसभा अध्यक्ष भारत सिंह तेकाम कछारी माल एवं घुसिया रैयत पेसा एक्ट ग्राम सभा अध्यक्ष श्याम सिंह तेकाम की अध्यक्षता में ग्राम सभा के सभी सदस्यों के द्वारा जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। कार्यवाही समय पर नहीं होने पर उमरिया रोड राजमार्ग 11 पर धरना व चक्का जाम किया जावेगा। जिसका पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
