Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

ज़रूरतमंद महिला के लिए देवदूत बने सीएमओ विकेश कुमार कुमरे

Kashi Agrawal

डिंडोरी।नगर परिषद शहपुरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) विकेश कुमार कुमरे ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए गंभीर स्थिति में भर्ती महिला मरीज के लिए रक्तदान कर उसे नई जिंदगी देने में अहम भूमिका निभाई।

जानकारी के अनुसार, देवदूत रक्तदान परिवार के संस्थापक कैलाश सोनी को सूचना मिली कि युवा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, शहपुरा में एक महिला जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है तथा उसे तत्काल रक्त की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही कैलाश सोनी ने नगर परिषद शाहपुरा के सीएमओ श्री कुमरे से संपर्क किया और स्थिति से अवगत कराया।

सीएमओ श्री कुमरे ने बिना देर किए तुरंत अस्पताल पहुँचकर न केवल रक्तदान किया बल्कि मरीज का हालचाल लिया। उन्होंने महिला के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और फल भेंट किए। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि जरूरत पड़ने पर किसी भी प्रकार की मदद के लिए वे सदैव उपलब्ध रहेंगे।उनके इस कार्य की नगरवासियों और हॉस्पिटल प्रबंधन ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। युवा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की टीम ने विशेष आभार व्यक्त करते हुए नवरात्र पर्व पर स्मृति-चिह्न स्वरूप माँ काली की प्रतिमा भेंट की।

इस अवसर पर देवदूत रक्तदान परिवार के प्रांतीय संचालक कैलाश सोनी, सह-संचालक राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष सतेंद्र जैन, हॉस्पिटल संचालक वैभव खरे, उज्ज्वल पाठक, नगर परिषद की टीम से देवेंद्र साहू, सत्यम साहू, गगन साहू, मधु तिवारी, संदीप सहित अनेक कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।नगर में सीएमओ श्री कुमरे के इस कदम को लेकर व्यापक चर्चा है। लोग इसे मानवता की सच्ची सेवा और प्रेरणादायी कार्य बता रहे हैं।

About Author
Right-clicking is disabled.