डिंडोरी नगर के मेधावी छात्र अंशप्रीत सिंह ने नीट परीक्षा 2025 राष्ट्रीय सह प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा बुंदेलखंड कॉलेज सागर संस्थान में एमबीबीएस के लिए चयनित होकर डिंडोरी जिले एवं अपने विद्यालय मदर टेरेसा स्कूल का नाम रोशन किया है अंशप्रीत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं और कड़ी मेहनत को दिया है हंसप्रीत के चयन होने से मदर टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिंडोरी के प्राचार्य सी बी जार्ज एवं डिंडोरी नगर के गणमान्य नागरिकों ने अंशप्रीत को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।
मेधावी छात्र अंशप्रीत का एमबीबीएस में चयन
Updated On: September 2, 2025 9:43 pm
Recommended











