
डिण्डौरी-प्राप्त जानकारी अनुसार आगामी 31 अगस्त को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए भाजपा मंडल अमरपुर की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई यह बैठक दो भागों में रखी गई जिसमें चार शक्ति केंद्रों की बैठक भानपुर में आयोजित हुई जिसमें चारपानी, भानपुर, कमको मोहनिया, एवं मोहनझिर शक्ति केंद्रों मतदान स्तर के कार्यकता शामिल हुए उसके पश्चात दोपहर तीन बजे से अमरपुर में बैठक आयोजित गई जिसमें शक्ति केंद्र खजरी,रामगढ़,अमरपुर,एवं चांदपुर शक्ति केंद्रों के मतदान केंद्र स्तर के कार्यकर्ता शामिल रहे बैठक मुख्य रूप से प्रधान मंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम को लेकर रखी थी जिसमें तय किया गया आगामी 31 अगस्त को होने वाले मन की बात कार्यक्रम को अमरपुर मंडल के प्रत्येक 48 मतदान केंद्रों पर पूरी गरिमा के साथ सम्पन्न हो इस हेतु प्रत्येक मतदान के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार मन की बात कार्यक्रम में मंडल के प्रत्येक कार्यकर्ता को मतदान केंद्र जाना होगा और पूरी गरिमा के साथ मन की बात कार्यक्रम सफल हो इस हेतु हर कार्यकर्ता को अपने अपने स्तर पर काम करना होगा इस बार अमरपुर मंडल के प्रत्येक 48 मतदान केंद्रों पर एक एक मंडल स्तर के कार्यकर्ता को नियुक्त किया गया है जो मतदान केंद्रों पर जाकर मन की बात कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करेगा

बैठक को वरिष्ठ नेता राय सिंह नेताम जिला पंचायत सदस्य एवं जिला उपाध्यक्ष भाजपा प्रीतम सिंह मरावी वरिष्ठ नेता हारून खान ने भी संबोधित किया इस बैठक में शोभा राम धुर्वे रामनाथ उद्दे रामकुमार बनवासी रितेश उसराठे माखन साहू संदीप पट्टा राजरानी परस्ते संतोषी रघुवंशी रामकिशोर राजपूत मालती तिवारी राजेश यादव मनीष ठाकुर प्रकाश पूशाम सुगंती धुर्वे लाल सिंह ठाकुर गुलाब सिंह ठाकुर पार्वती बर्मन रमेश यादव राजेश कच्छवाहा रामसिंह मरावी कीर्तन मरावी एवं प्रत्येक मतदान केंद्रों से मतदान स्तर के सभी कार्यकर्त्ता बैठक में उपस्थित है।

