डिंडौरी। जिले की जनपद पंचायत शहपुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलगांव में बिना तकनीकी स्वीकृति के धुंधला बिल एवं खाली बिल लगाकर सचिव, सरपंच एवं उपसरपंच द्वारा लाखों की राशि का आहरण व गबन करने का आरोप लगाते हुये ग्रामीण ने जनसुनवाई में मंगलवार को लिखित षिकायत की है। आवेदक दिनेश कुमार साहू पिता राम किशोर साहू निवासी ग्राम बिलगाँव ने षिकायत पत्र में लेख किया कि ग्राम पंचायत बिलगांव पंचायत भवन मरम्मत करने के नाम पर राशि तीन लाख बत्तीस हजार रूपये आहरण कर आपस में ग्राम पंचायत सचिव रामकुमार मरावी, सरपंच सावित्री बनवासी व पुत्र जितेन्द्र बनवासी एवं उप सरपंच गुलाब प्रसाद साहू इन तीनों ने मिलीभगत कर पोर्टल में धुंधला बिल व खाली बिल लगाकर राशि निकालकर गबन किया है।
आरोप लगाया गया है कि उक्त इन तीनों के द्वारा मिलकर शासन के 15वें वित्त की राशि ई ग्राम स्वराज पोर्टल से आहरण कर शासकीय राषि में चूना लगा दिये हैं। इनके द्वारा इसी तरह ग्राम पंचायत बिलगांव में भी नल जल योजना के अंतर्गत ग्राम वासियों से जलकर वसूला है, जो वसूली राषि के आॅनलाईन रसीद पंचायत दर्पण पोर्टल में प्रदर्शित तो रहे हैं, लेकिन वसूली की गई राशि पंचायत खाते में सरपंच, सचिव के द्वारा जमा नहीं की गई है। इस राशि में धांधली कर गबन किया गया है। कलेक्टर से मांग की गई है कि उक्त शिकायत की विधिवत जाँच करते हुए शासकीय राशि गबन करने वालों के ऊपर उचित कार्यवाही की मांग की है।











