Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

शहपुरा में एनएच-45 पर रोड डिवाइडर व विद्युतीकरण कार्य को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक ..यातायात डायवर्जन के निर्देश जारी,निर्माण स्थल से सयुक्त दल हटाएगा अतिक्रमण,एनएच -45 में होगा रोड डिवाइडर एवं विद्युतीकरण का कार्य

Kashi Agrawal

डिंडौरी। प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के शहपुरा में नगर परिषद सभाकक्ष में 2 दिसंबर को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा की अध्यक्षता में मुख्य मार्ग एनएच-45 पर प्रस्तावित रोड डिवाइडर एवं विद्युतीकरण कार्य को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस विभाग, तहसील प्रशासन, नगर परिषद, विद्युत विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार मौजूद रहे।

यातायात व्यवस्था के लिए बड़े निर्णय

निर्माण कार्य के दौरान नगर में अव्यवस्था न हो, इसके लिए मुख्य मार्ग पर बड़े स्तर पर यातायात डायवर्जन की योजना लागू की जाएगी।जिसके तहत डायवर्जन प्लान में जबलपुर, डिंडौरी, निवास, मेहंदवानी से आने वाले भारी व हल्के वाहन बटौधा रोड से मडि़या मार्ग होते हुए निवास रोड बाईपास से संचालित किए जाएंगे। उमरिया रोड से आने वाले वाहन रेस्ट हाउस होते हुए निवास तिराहा से डायवर्ट किए जाएंगे।वही पुलिस विभाग को आवश्यक बैरिकेडिंग, संकेतक व बल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

अतिक्रमण हटाने का हुआ निर्णय

बैठक में निर्णय लिया गया कि निर्माण क्षेत्र में मौजूद अतिक्रमणों को राजस्व, पुलिस व नगर परिषद की संयुक्त टीम द्वारा हटाया जाएगा, ताकि कार्य सुचारू रूप से चल सके साथ ही विद्युत विभाग को महत्वपूर्ण जिम्मेदारीदी गई है जिसके तहत एनएच -45 पर डिवाइडर निर्माण के साथ-साथ 11 केवी, 33 केवी लाइन की शिफ्टिंग,स्ट्रीट लाइट विस्तार,पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाएगा।निर्माण स्थल पर विद्युत विभाग के कर्मचारी की निरंतर मौजूदगी अनिवार्य रहेगी। निर्माण कार्य जबलपुर रोड स्थित कन्या शाला (हाथी द्वार) से शुरू होगा। इसके अंतर्गत मुख्य मार्ग पर डिवाइडर निर्माण पोल विस्तार के लिए मार्किंग वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था वैकल्पिक मार्गों पर मुरूम डालकर समतलीकरण पेड़ों की कटाई छंटाई सुरक्षा संकेतक, चूना लाइन आदि की व्यवस्था नगर परिषद द्वारा किए जाएंगे।

ठेकेदारों को सख्त चेतावनी

बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि कार्य में अनावश्यक देरी या कार्य रोकने पर गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।नगर परिषद के जिम्मेदारो ने बताया कि रोड डिवाइडर एवं विद्युतीकरण कार्य को निर्धारित मानकों के अनुसार तय समयसीमा में पूरा किया जाना अनिवार्य है। देरी की स्थिति में जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि शहपुरा नगर में आने वाले दिनों में एनएच-45 पर बड़े स्तर पर निर्माण गतिविधियाँ चलेंगी, जिसके कारण यातायात में बदलाव रहेगा। प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

ये रहे उपस्थित

उपरोक्त निर्माण कार्यो से जुडी आवश्यक बैठक में प्रमुख रूप से एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्यं वर्मा,एसडीओपी अजय तिवारी,तहसीलदार सुन्दर लाल यादव,नप सीएमओ सुश्री रीना सिंह राठौर,थाना प्रभारी अनुराग जामदार, कनिष्ठ अभियंता शहपुरा कमल उइके, उपयंत्री नगर परिषद शहपुरा सुश्री रितिका मेरावी, अध्यक्ष नगर परिषद शहपुरा श्रीमति शालिनी अरूण अग्रवाल सहित विभिन्न वार्डो के पार्षद और कार्य मे सलग्न ठेकेदार उपस्थित रहे।

 

About Author
Right-clicking is disabled.