डिंडौरी : उद्योग कार्यालय डिंडौरी के पास 1 सितंबर की रात को एक 8 वर्षीय बालक लावारिस हालत में मिला। बालक बोलने और सुनने में असमर्थ था। सुनील शुक्ला निवासी सुब्खार द्वारा बच्चे को थाना कोतवाली लाया गया।
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नागपुरे ने तत्परता दिखाते हुए अधीनस्थ स्टाफ के सहयोग से बच्चे को रात में ही वन स्टाफ सेंटर में सुरक्षित रखा। साथ ही, उसके परिजनों की तलाश तुरंत शुरू की गई।बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री नागेंद्र चौरसिया की मदद से पता चला कि बच्चा मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसके परिजन ग्राम मुडिया कला, थाना शाहपुर के निवासी हैं। पुलिस टीम ने परिजनों का पता लगाकर बच्चे को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया।इस सराहनीय कार्य में सहायक उप निरीक्षक प्रवीण खंपरिया, प्रधान आरक्षक हनुमान सिंह एवं आरक्षक राम सिंह की विशेष भूमिका रही।











