Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

दुर्घटना: मां की गोद से छूट कर सड़क में गिरी बच्ची, ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत

Kashi Agrawal
Ad

डिण्डौरी। बजाग थानांतर्गत मुख्यालय से दो किमी दूर चांडा मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना के दौरान चलते हुए ट्रेक्टर की चपेट में आ जाने से पंद्रह दिन की मासूम बच्ची की मौत हो गई। माता पिता और मासूम बच्ची एक ही बाइक में सवार होकर अपने गृह ग्राम की ओर जा रहे थे तभी ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे टकराने के बाद मां के हाथों से मासूम बच्ची छूट गई।

Ad

मां की गोद से सड़क पर गिरकर ट्रेक्टर के पहिए में दब जाने से उसकी मौत हो गई। इस घटना में बाइक चालक सहित बच्ची के माता पिता घायल हो गए। घटना की सूचना डायल 100 को दी गई । जिसकी मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

Ad

पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार भानपुर भर्राटोला निवासी दीपक यादव और उसकी पत्नी हेमलता यादव अपनी पंद्रह दिन की बेटी काव्या को लेकर बाइक क्रमांक एमपी 52 जेडबी 6605 में सवार होकर बजाग से अपने घर की ओर जा रहे थे तभी भानपुर में एक ढावे के नजदीक रास्ते में ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 20 एबी 3824 से साइड ले रहे थे तभी सामने से आ रही बाइक क्रमांक सीजी 09 जेटी 0435 ने उनकी मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी। जिससे उसमें सवार सभी लोग सड़क पर गिर गए, इस दौरान मां के हाथों से मासूम बच्ची छूट कर बगल में चल रहे ट्रैक्टर वाहन के पहिये के नीचे आकर दब गई, और कुचल जाने से उसकी मौत हो गई।

Ad
About Author
Recommended
Right-clicking is disabled.