डिंडौरी। समनापुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम बिलाईखार, पोस्ट मारगांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जानकी मरावी पर सहायिका के पद की नौकरी दिलाने का झांसा देकर दस हजार रुपए हड़प लिए जाने का आरोप लगाते हुए ग्राम की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलाईखार निवासी प्रतिभा भैंसा ने पुलिस अधीक्षक को दी गई लिखित शिकायत में बताया है कि उसने ग्राम में पदस्थ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जानकी मरावी को 14 अगस्त 2025 को दस हजार रुपए दिए थे। जानकी मरावी द्वारा उससे कहा गया था कि यदि तुम मुझे दस हजार रुपए दोगी तो मैं तुम्हे सहायिका के पद पर नियुक्त करवा दूंगी। इस दौरान प्रार्थीया ने आंगनवाड़ी में 2 माह तक कार्य किया उसकी मजदूरी का भुगतान भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा नहीं किया गया है, इसके उपरांत 28 अगस्त को जानकी मरावी द्वारा मेरे साथ अभद्रता कर मुझे भगा दिया गया। आवेदिका का आरोप है कि घटना के वक्त गांव के कुछ लोग उपस्थित थे जो घटना की गवाही देने तैयार है वही पैसे के लेनदेन का वीडियो भी उसके पास साक्ष्य के रूप मे उपलब्ध है। आवेदिका ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर उक्त कार्यकर्ता के खिलाफ कार्यवाही कर उसकी राशि वापस दिलाए जाने की मांग की है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर नौकरी के नाम पर दस हजार रुपए हड़पने की SP से हुई शिकायत
Updated On: August 30, 2025 7:51 pm
Recommended











